रामपुर बुशहर/22फ़रवरी2024:-
मां नव दुर्गा ठाकुर मंदिर कमेटी जगातखाना ने बस अड्डा में रक्तदान शिविर का आयोजन किया। शिविर में करीब 30 यूनिट रक्त जुटाया गया। शिविर में दूर-दूर से लोग रक्तदान के लिए पहुंचे। खनेरी अस्प्ताल से पहुंचे चिकित्सकों की देखरेख में रक्तदान शिविर आयोजित हुआ। शिविर में डॉ. पदम शर्मा, दिनेश और सुशीला ने सेवाएं दीं। डॉ. पदम ने लोगों को रक्तदान को लेकर जागरूक किया।
इस मौके पर कमेटी अध्यक्ष गोपाल कृष्ण गुप्ता, अमर सिंह ठाकुर, अमर चंद, चुन्नी लाल शर्मा, कमल शर्मा, रितुल शर्मा, लोकेंद्र, नमन, दीपक, हैरी, प्रगत, सुभाष, शुभम और गप्पी सहित अन्य मौजूद रहे।
