खेल मैदान के साथ पुस्तकालय और आईटी लैब की मिलेगी सुविधा, एक साथ हो रही प्रार्थना सभा। अब पहली से बारवीं तक हुए कुल 1313 छात्र।
डेली पोस्ट हिमाचल, रामपुर बुशहर, 23फ़रवरी2024:-
पदम छात्र राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रामपुर में क्लस्टर सिस्टम लागू कर दिया गया है। अब प्राथमिक पाठशाला रामपुर के नौनिहालों को पदम राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला का भी लाभ मिलेगा।
राज्य के सरकारी स्कूलों में प्री प्राइमरी से वरिष्ठ माध्यमिक स्कूलों तक एक ही क्लस्टर सिस्टम लागू किया गया है। प्रदेश सरकार ने इस बारे में नई गाइडलाइन जारी की है। अब प्राथमिक पाठशाला रामपुर को पदम छात्र स्कूल का लाभ मिलेगा। स्कूल में जो भी गतिविधियां करवाई जाएंगी, उनमें नौनिहाल छात्र भी भाग लेंगे। प्राथमिक पाठशाला रामपुर के पास खेल मैदान न होने से छात्रों को खेल गतिविधियों के लिए दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था, लेकिन क्लस्टर सिस्टम शुरू होने से प्राथमिक पाठशाला के छात्र-छात्राओं को खेल मैदान की सुविधा मिल गई है। छात्रों को पुस्तकालय और आईटी लैब का भी लाभ मिल रहा है। दोनों स्कूल के छात्रों की प्रार्थना सभा भी एक साथ हो रही है। पदम स्कूल रामपुर में छठी से बारहवीं कक्षा तक 800 विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। क्लस्टर सिस्टम शुरू होने के बाद अब स्कूल में पहली से बारहवीं तक 1313 विद्यार्थी हो गए हैं। वहीं 80 अध्यापक छात्रों को शिक्षा दे रहे हैं।
उधर, पदम स्कूल के प्रधानाचार्य आरसी गुप्ता ने कहा कि स्कूल में क्लस्टर सिस्टम लागू हो गया है। उपमंडल का पहला क्लस्टर सिस्टम लागू करने वाला स्कूल बन गया है। दोनों स्कूलों की सभी गतिविधियां एक साथ हो रही हैं।
