12 दिन से तहसीलदार, तीन वर्षों से नायब तहसीलदार का पद चल रहा खाली, राजस्व संबंधी कार्य लटके।
ननखड़ी (रामपुर बुशहर)। ननखड़ी तहसील कार्यालय इन दिनों राम भरोसे चल रहा है। हालत यह है कि तहसील में तहसीलदार और नायब तहसीलदार दोनों के पद खाली चल रहे हैं। इसके कारण ननखड़ी की 18 पंचायतों के हजारों लोगों को राजस्व संबंधी कार्यों को निपटाने में खासी दिक्कतें पेश आ रही हैं। तहसील कार्यालय में बीते 12 दिनों से तहसीलदार का पद रिक्त चल रहा है। यहां से तहसीलदार का अन्य स्थान के लिए स्थानांतरण हो गया था। इससे तहसील कार्यालय में जरूरी कार्य ठप पड़े हैं और ग्रामीण भी परेशानियां झेलने को मजबूर हैं। वहीं ननखड़ी में नायब तहसीलदार का पद तीन सालों से खाली है। ऐसे में ननखड़ी की 18 पंचायतों के हजारों ग्रामीणों को राजस्व सहित अन्य कार्यों के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। रोजाना तहसील में पहुंचने वाले ग्रामीणों को तहसील से कार्य पूरा करे बिना निराश होकर लौटना पड़ रहा है। सबसे ज्यादा परेशानियां गरीब तबके के लोगों को झेलनी पड़ रही है। ननखड़ी पंचायत के प्रधान राजेश कुमार
सहित अन्य लोगों ने कहा कि तहसीलदार और नायब तहसीलदार का पद रिक्त होने के कारण राजस्व संबंधी कार्यों को निपटाने में लोगों को दिक्कतें आ रही हैं। उन्होंने प्रदेश सरकार से खाली पड़े दोनों पदों को जल्द भरने की मांग उठाई है, जिससे जनता को परेशानियां न झेलनी पड़ी। एसडीएम रामपुर निशांत तोमर ने बताया कि ननखड़ी तहसील के लिए तहसीलदार के आदेश हो चुके हैं, लेकिन अभी तहसीलदार ने ज्वाइन नहीं किया है। जल्द ही समस्या का समाधान हो जाएगा।
