412 मेगावाट की रामपुर परियोजना में धूमधाम से मनाया सुरक्षा दिवस, 04 से 10 मार्च तक मनाया जाएगा सुरक्षा सप्ताह

 



डेली पोस्ट हिमाचल, रामपुर बुशहर, 04/03/2024:- 

रामपुर एचपीएस (412 मेगावाट) ने सोमवार को 53वां राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस मनाकर आज से राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह मनाने का आगाज कियाl यह कार्यक्रम रामपुर एचपीएस के बायल स्थित मुख्य कार्यालय परिसर में आयोजित किया गया। इस मौके पर उपस्थित कर्मचारियों को सुरक्षा की शपथ दिलवाई गई और सीआईएसएफ के माध्यम से विभिन्न अग्नि शामक बचाव विधियों का प्रदर्शन किया और किसी भी आपातकालीन परिस्थिति में उपयोग में लाये जाने वाले उपकरणों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। परियोजना प्रमुख एवं मुख्य महाप्रबंधक रामपुर एचपीएस विकास मारवाह ने बताया कि रामपुर एचएचपीएस के विद्युत गृह और सभी कार्य स्थलों पर सुरक्षा के उच्चतम मानकों का पालन किया जा रहा है और यहाँ पर कार्य करने वाले कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए परियोजना एवं एसजेवीएन का शीर्ष नेतृत्व प्रतिबद्ध है। उन्होंने आगे बताया कि इसी कड़ी में 4 मार्च से 10 मार्च 2024 को परियोजना प्रभावित पंचायतों के स्कूलों में औद्योगिक सुरक्षा, गृह सुरक्षा और अग्नि सुरक्षा से सम्बन्धित जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा और इसी विषय पर विभिन्न चित्रकला, भाषण एवं लघु नाटक आदि प्रतियोगिताएं आयोजित की जायेंगी l 

इस मौके पर  विशेष रूप से उपस्थित डीएसपी, आनी चंद्रशेखर ने सड़क सुरक्षा से सम्बन्धित महत्वपूर्ण जानकारी साँझा की। विभागाध्यक्ष (पीएसआई टीसी एवं सुरक्षा) रौशन कुमार ने बताया कि इस बार के 53 वें राष्ट्रीय  सप्ताह का थीम है “ईएसजी (पर्यावरण, सामाजिक और शासन) उत्कृष्टता के लिए सुरक्षा नेतृत्व पर ध्यान दें l” उन्होंने बताया कि इस थीम को पूरा करने के लिए परियोजना का सुरक्षा विभाग सदैव सजग है और हम परियोजना प्रबन्धन के दिशा - निर्देशन में बेहतर करने के लिए सदैव  तत्पर हैं l

इस मौके पर मुख्य अतिथि/परियोजा प्रमुख विकास मारवाह, विशिष्ट अतिथि परियोजना प्रमुख एलएचईपी सुनील चौधरी , डीएसपी आनी चंद्रशेखर, सीएमओ डॉ. विवेक आनंद सुरीन, महाप्रबंधक प्रकाश चंद, उप महाप्रबंधक डॉ. राजीव सिन्धु, उप महाप्रबंधक सुधीर कुमार, उप महाप्रबंधक रोशन कुमार, उप महाप्रबंधक शैलेश दत्त, उप महाप्रबंधक कौशल्या नेगी, उप महाप्रबंधक संजीव शर्मा, वरिष्ठ प्रबन्धक संदीप नेगी आदि उपस्थित रहे।

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post