डेली पोस्ट हिमाचल, रामपुर बुशहर, 18/03/2024:-
शिमला पुलिस स्पेशल सेल की टीम को रविवार देर शाम नशा तस्करों पर कारवाई करते हुए ड्रग तस्करी के एक बड़े नेटवर्क को तोड़ने में सफलता मिली
है। उक्त टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए नारकंडा-ननखड़ी रोड पर पिकअप से 204.68 ग्राम चिट्टे की बड़ी खेप पकड़ी है। पुलिस ने चिट्टे की इस खेप के साथ अंतरराज्यीय ड्रग तस्कर गैंग के चार लोग भी गिरफ्तार किए हैं। शिमला पुलिस ने ड्रग तस्करों पर अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई करते हुए लोकल सहित अंतरराज्यीय ड्रग तस्करों के रैकेट का भंडाफोड़ किया है। जानकारी के अनुसार शिमला पुलिस के स्पेशल सेल की टीम ने कारवाई करते हुए नारकंडा-ननखड़ी रोड पर पिकअप से 204.68 ग्राम चिट्टे की खेप पकड़ी है। पुलिस ने चिट्टे की इस बड़ी खेप के साथ अंतरराज्यीय ड्रग तस्कर गैंग के चार लोग भी गिरफ्तार किए हैं। आरोपियों की पहचान अमित गुप्ता उम्र 38 निवासी गांव विशनपुर जिला बेगूसराय बिहार, डोमेश्वर दत्त उम्र 41 निवासी गांव जील तहसील गोहर जिला मंडी, विवेक चौहान उम्र 35 निवासी गांव कंरोति तहसील कोटखाई जिला शिमला और राकेश कुमार निवासी गांव रतनाड़ी तहसील कोटखाई जिला शिमला के रूप में हुई है।
बताया जा रहा है कि अंतरराज्यीय ड्रग तस्कर गैंग के आरोपी हिमाचल के कई इलाकों में चिट्टे की खेप सप्लाई करने की फिराक में थे। पुलिस आरोपियों के बैक वर्ड लिंकेज खंगाल रही है पुलिस की पूछताछ में चिट्टा माफिया से जुड़े कई अहम खुलासे हो सकते हैं।
उधर, एसपी संजीव गांधी का कहना है कि पुलिस ने नारकंडा-ननखड़ी रोड पर पिकअप से पकड़ा 204.68 ग्राम चिट्टे की खेप पकड़ी है। पुलिस ने चिट्टे की खेप के साथ अंतरराज्यीय ड्रग तस्कर गैंग के चार लोग गिरफ्तार किए हैं। एसपी ने कहा कि पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
