पुलिस ने केस दर्ज कर शुरू की छानबीन।
डेली पोस्ट, रामपुर बुशहर, 17/03/2024:- पुलिस थाना कुमारसैन के तहत रविवार सुबह पुलिस ने खेखर में एचआरटीसी बस में सवार एक व्यक्ति को 44.33 ग्राम चरस के साथ धर दबोचा। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्जकर कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मुख्य आरक्षी संजय टीम के साथ रविवार सुबह करीब 8:15 बजे खेखर एनएच-5 पर पेट्रोलिंग कर रहे थे। इस दौरान पुलिस की टीम ने अनुराग शर्मा निवासी गांव बरोगी, तहसील कुमारसैन, जिला शिमला, हिमाचल प्रदेश के कब्जे से 44.33 ग्राम चरस बरामद की। वह पथ परिवहन निगम की बस में लूहरी से डीब कुमारसैन की ओर जा रहा था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। मामले की पुष्टि डीएसपी रामपुर नरेश शर्मा ने की है।
