रामपुर के कंछीण घोड़ी क्षेत्र की सड़कों का क़रीब ₹24 करोड़ की लागत से होगा कायाकल्प


तकलेच से खनोटू, बाहली से बाल्टीधार और सुंगरी से बाहली मार्ग की जल्द सुधरेगी हालत। 

डेली पोस्ट हिमाचल, रामपुर बुशहर, 13/03/2024:- 

रामपुर उपमंडल के तहत आने वाली कंछीण घोड़ी क्षेत्र की सड़कों का जल्द कायाकल्प होने वाला है। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना चरण-3 के तहत लोक निर्माण विभाग क्षेत्र की करीब साढ़े 24 किलोमीटर सड़क की हालत सुधारेगा। इसके लिए विभाग ने टेंडर प्रक्रिया पूरी कर ली है और जल्द ही कार्य भी शुरू होगा। जानकारी के मुताबिक़ तकलेच से खनोटू करीब साढ़े छह किलोमीटर लंबी सड़क का साढ़े छह करोड़, बाहली से बाल्टीधार करीब आठ किलोमीटर लंबी सड़क का आठ करोड़ और सुंगरी से बाहली करीब दस किलोमीटर सड़क को करीब नौ करोड़ रुपये से सुधारेगा। लोक निर्माण विभाग ने सड़कों को पक्का करने के लिए टेंडर प्रक्रिया भी पूरी कर ली है। 

गौर हो कि रामपुर उपमंडल के कंछीण घोड़ी क्षेत्र की विभिन्न पंचायतों को लाभान्वित करने वाली विभिन्न सड़कों की हालत वर्षों से दयनीय बनी हुई थी। जिससे ग्रामीण इन सड़कों पर जान जोखिम में डाल सफ़र करने को मजबूर हो गए थे। वहीं खस्ताहाल सड़कों के चलते सेब बाहुल इस क्षेत्र के किसान-बागवानों को हर वर्ष अपनी नकदी फसलों को मंडियों तक पहुंचाने में भी दिक्कतें उठानी पड़ रही थी। क्षेत्रवासी लंबे समय से सड़कों की दुर्दशा सुधारने की माँग तो कर रहे थे पर बजट के अभाव के चलते रखरखाव के कार्य शुरू नहीं हो पा रहे थे। लेकिन अब जल्द ही लोक निर्माण विभाग क़रीब 24 करोड़ की लागत से 24.5 किलोमीटर सड़क का कायाकल्प करेगा। जिससे रोज़ाना इन सड़कों पर सफ़र करने वाले हज़ारों लोगों को तो सहूलियत होगी साथ ही सेब बाहुल इस क्षेत्र के किसान बागवानों को अपनी फसलों को मंडियों तक पहुँचने में भी आसानी होगी। 

लोक निर्माण विभाग तकलेच के एसडीओ शोभाराम ने बताया कि तकलेच से खनोटू, बाहली से बाल्टीधार और सुंगरी से बाहली सड़क को सुधारने के लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी हो गई है। जल्द ही सड़कों की दशा सुधारने का कार्य शुरू किया जाएगा।

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post