डेली पोस्ट हिमाचल, किन्नौर, 12/03/2024:-
जिला किन्नौर में बीते दिनों हुई भारी बर्फबारी के बाद अस्तव्यस्त हुआ जनजीवन अभी भी पटरी पर नहीं लौट पाया है। जिले भर में जहां दर्जनों संपर्क मार्ग बहाल नहीं हो पाए है, वहीं ज़िले की पूह वैली अंधेरे में डूबी हुई है। जानकारी के मुताबिक़ ज़िला किन्नौर में मंगलवार को भी हांगो, चुलिंग, आरसंग, कोटा डोगरी, कुन्नोचारंग और टाशीगंग समेत करीब 15 मार्ग यातायात के लिए ठप रहे। जिससे क्षेत्र के ग्रामीणों को आवाजाही में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि मंगलवार को रिकांगपिओ से संधु और रिकांगपिओ से शिमला की ओर निगम की बसों की आवाजाही हुई। इसके अलावा 66 केवी फीडर 13 दिन बाद भी आकपा से कानम के बीच दुरुस्त नहीं हो पाया है। इसके अलावा भारी बर्फबारी के कारण सात स्पैन टूटे हुए हैं और 92 ट्रांसफार्मरों में बत्ती गुल होने से पूह वैली के हजारों लोग कड़ाके की ठंड में गुज़र बसर कर रहे हैं। भारी बर्फबारी के कारण स्कूली बच्चों को पढ़ाई प्रभावित हो रही है तो वहीं परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों को भी भारी दिक्कतें झेलनी पड़ रही हैं। हालत यह है कि बिजली गुल होने के कारण कई क्षेत्र के लोगों के मोबाइल और लैपटॉप बंद हो गए हैं।
विद्युत बोर्ड रिकांगपिओ के एक्सईएन टाशी नेगी ने कहा कि विद्युत आपूर्ति बहाली का कार्य जोरों पर है। भारी बर्फबारी के कारण लाइनें पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हुई हैं, जिन्हें बहाल करने का कार्य युद्धस्तर पर चल रहा है।
वहीं पथ परिवहन निगम रिकांगपिओ के क्षेत्रीय अधिकारी पियूष शर्मा ने बताया कि कई ग्रामीण सड़कें बाधित होने के कारण बसों को नहीं भेजा गया है। लोक निर्माण विभाग कल्पा के एक्सईएन डीके सेन और एक्सईएन भावानगर प्रमोद उप्रेति ने बताया कि बर्फबारी से बाधित सड़कों को बहाल करने का कार्य जारी है। जल्द सभी मार्ग बहाल हो जाएंगे।
