भारतीय पैरामिलिट्री कल्याण संगठन ने सेवानिवृत्त कर्मचारियों को माँगा अतिरिक्त पेंशन का लाभ


डेली पोस्ट हिमाचल, रामपुर बुशहर, 12/03/2024:- 


भारतीय पैरामिलिट्री कल्याण संगठन रामपुर ने केंद्र सरकार से सेवानिवृत्त कर्मचारियों को अतिरिक्त पेंशन का लाभ देने की मांग की है। इसमें संगठन ने 65 वर्ष की आयु पूरा करने वाले कर्मचारियों को पांच प्रतिशत, 70 से 75 वर्ष आयु पूरा करने वालों को 10 प्रतिशत, 75 से 80 15 प्रतिशत और 80 वर्ष से 20 प्रतिशत अतिरिक्त पेंशन का लाभ देने की मांग की है। भारतीय पैरामिलिट्री पूर्व सैनिक कल्याण संगठन की बैठक मंगलवार को अध्यक्ष एनडी बेश्टू की अध्यक्षता में हुई। बैठक में पूर्व सैनिकों की विभिन्न समस्याओं और मांगों को लेकर चर्चा की गई। संगठन ने एक जनवरी 2016 से देय चिकित्सा भत्ता जल्द जारी करने, केंद्रीय स्वास्थ्य योजना का हर राज्य, तहसील और जिला स्तर पर देने, हिमाचल सरकार से सभी सीपीएफ में सेवानिवृत्त कर्मचारियों को निशुल्क उपचार की सुविधा देने और इलाज पर आने वाले खर्च का बजट केंद्र सरकार से हर वर्ष निर्धारित करने के लिए आवेदन करने, प्रदेश सरकार से सेंट्रल पैरामिलिट्री फोर्स के लिए अलग से बोर्ड के गठन करने की मांग की है। साथ ही संगठन ने केंद्रीय कर्मचारियों का 18 माह का लंबित डीए जल्द से जल्द जारी करने की गुहार लगाई है। इस दौरान भारतीय स्टेट बैंक रामपुर शाखा के मैनेजर ललित नेगी ने बैंक की ओर से चलाई जा रही योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस मौके पर ठाकुर दास देष्टा, धर्मजीत खिंगटा, दुर्गा सिंह चौहान, रतन चंद भारद्वाज, रोशन चौहान, संसार चंद कायथ, मोहन लाल नेगी, मोहन नेगी सहित अन्य मौजूद रहे।

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post