बागवानी विभाग ने रामपुर व ननखडी में जापानी फल के वितरित किए 18 हजार पौधे

बागवानी विभाग ने रामपुर व ननखडी में जापानी फल के 18 हजार पौधे वितरित कियेः-डॉ0 अश्वनी चौहान*        

डेली पोस्ट, रामपुर 22 जनवरी:- 

उद्यान विभाग रामपुर के विषय विशेषज्ञ डॉ0 अश्वनी सिंह चौहान ने जानकारी दी है कि उद्यान विभाग ने इस वर्ष रामपुर व ननखड़ी क्षेत्र के बागवानों को सरकार द्वारा निर्धारित उचित मूल्य पर उन्नत किस्म के जापानी फल के करीब 18 हजार पौधे, सेब व नाशपती के 10 हजार, प्लम, बादाम व अन्य गुठलीदार फलों के 8 हजार पौधे वितरित किये गये है । उन्होंने बताया कि बागवानों की अधिक मांग के कारण इस बार जापानी पौधों की अधिक बिक्री हुई है। उन्होंने बागवानों को जानकारी दी है कि बागवानों को प्रमाणित नर्सरी से ही पौधे लाकर रोपने चाहिए तथा अप्रमाणित नर्सरी नहीं खरीदना चाहिए । बागवान अच्छी तरह जांच करने के बाद प्रमाणित नर्सरी से ही पौधे को ले तभी बगीचे का विकास हो पाएगा ।  


उन्होंने बताया कि नया बगीचा तैयार करने के लिए सबसे पहले उपयुक्त भूमि और स्थान का चयन करना जरूरी है । पौधों की बढ़ोतरी व गुणकारी उत्पादन के लिए मिट्टी उपजाऊ होनी चाहिए ।  बगीचे की रूपरेखा तैयार करने से पहले मिट्टी की जांच करवाना अनिवार्य है । यह भी ध्यान रखना जरूरी है कि आयु के साथ पौधे के फैलने के लिए उचित स्थान, प्रकाश और वायु मिले । पौधों की शाखाएं आपस में न छुएं । नये पौधे रोपने के बाद भी समय-समय पर विभाग के विशेषज्ञों की राय जरूर लेते रहे । 

उन्होने बागवानों से कहा है कि यदि उन्हें ओर पौधों की आवश्यकता या रूट स्टॉक पौधे की मांग हो तो उद्यान विकास अधिकारी कार्यालय रामपुर व ननखड़ी उद्यान विभाग के अन्य केन्द्रो में  अपनी मांग दे सकते है ।  

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post