नोगली में तेज रफ्तार कार ने राहगीरों को मारी टक्कर, घायल


डेली पोस्ट, रामपुर बुशहर:-  पुलिस थाना रामपुर के तहत बुधवार को नोगली में एक तेज रफ्तार गाड़ी दो राहगीरों को टक्कर मार कर घायल कर दिया। जिनमें एक युवती और एक युवक शामिल है। हादसे के बाद दोनों को उपचार के लिए महात्मा गांधी सेवा चिकित्सा परिसर खनेरी उपचार के लिए पहुंचाया गया। जबकि पुलिस ने भी मामला दर्ज कर हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है। 


इस हादसे में आशिका निवासी गाहन जो की एक बॉक्सिंग खिलाड़ी है और पंकज निवासी बिलासपुर बुरी तरह से घायल हो गए हैं। आशिका की टांग फ्रेक्चर हो गई है, जबकि  पंकज की रीढ़ की हड्डी में गंभीर चोटे आई है। हादसा उस समय हुआ जब रामपुर से शिमला की ओर जा रही एक तेज रफ्तार कार ने अनियंत्रित होकर सडक़ किनारे चल दो लोगों को टक्कर मार कर घायल कर दिया। यह टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों हवा में उड़ते हुए नजर आए। जिसका सीसीटीवी फुटेज भी वायरल हो रहा है। 


मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी रामपुर नरेश शर्मा ने बताया कि कार की टक्कर में दो लोग जख्मी हो गए हैं। मामला दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई है।

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post