42.43 ग्राम चिट्टा तस्करी मामले में तीन और युवक गिरफ्तार, 17 जनवरी को चिट्टे के साथ हिरासत में लिए थे दो युवक

मामले में हुई कारवाई के बाद सामने आए नाम, छानबीन जारी।

डेली पोस्ट, रामपुर बुशहर:- हाल ही में सामने आए 42.43 ग्राम  चिट्टा तस्करी मामले में कारवाई करते हुए पुलिस ने दो और आरोपियों को हिरासत में लिया है। जानकारी के मुताबिक रामपुर पुलिस ने 17 जनवरी को दो युवक रोहिताश पुत्र सुरेश कुमार निवासी गांव तांगलिगं डाकघर शौंगठोंग तहसील कल्पा जिला किन्नौर हिमाचल प्रदेश उम्र 27 वर्ष व राकेश कुमार पुत्र उतम राम निवासी गांव कलाया डाकघर खरगा तहसील निरमंड जिला कुल्लु उम्र 37 वर्ष को 42.43 ग्राम चिट्टा/हेरोईन के साथ गिरफ्तार किया था। दोनों के खिलाफ पुलिस ने मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया था।


 इसी मामले में जब पुलिस ने कार्यवाही शुरू की तो इसमें तीन अन्य युवकों को पुलिस 27 जनवरी को गिरफ्तार किया है। जिसमें सतीश कुमार पुत्र राम लाल निवासी गांव चाटी डाकघर रामपुर तहसील निरमंड जिला कुल्लु उम्र 34 वर्ष, मोहिन्द्र सिंह पुत्र सुंदर सिंह निवासी गांव आनस डाकघर नित्थर तहसील निरमंड जिला कुल्लु उम्र 24 वर्ष, रजनीश पुत्र हेम राज निवासी गांव खनेवली डाकघर देवनगर तहसील रामपुर जिला शिमला उम्र 26 वर्ष को गिरफ्तार किया है। मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी रामपुर नरेश शर्मा ने बताया कि मामले से जुड़े अन्य आरोपीयों बारे में भी जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि जो भी व्यक्ति नशा की खरीद फरोख्त में संलिप्त पाया जाता है उसके खिलाफ कार्यवाही अमल में लाई जायेगी।

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post