नोगली में सड़क किनारे पार्क वाहन के शरारती तत्वों ने तोड़ डाले शीशे

रामपुर में सेफ़ नहीं सड़क किनारे पार्क वाहन.

डेली पोस्ट, रामपुर बुशहर:- 

रामपुर के नोगली में शरारती तत्वों सोमवार रात को सड़क किनारे खड़े वाहन के शीशे तोड़ने से वाहन मालिक खासे परेशान है। 


भड़ावली पंचायत में बीते लंबे समय से वाहनों से पेट्रोल-डीजल की चोरी हो रही है। नोगली  में एनएच पांच पर खड़े वाहन का शीशा तोड़ा गया। व्यापार मंडल नोगली कीर्तन चौहान, बॉबी चौहान, भूपेंद्र चौहान, लवली, रजनीश, जगमाल, कुश ठाकुर, सुमित और संजू सहित अन्य सदस्यों ने कहा कि सोमवार रात को नोगली में राष्ट्रीय उच्च मार्ग पांच पर खड़े वाहन का शीशा तोड़ा गया। उन्होंने पुलिस प्रशासन से क्षेत्र में गश्त लगाने की मांग उठाई है। रामपुर एसएचओ अनिल कुमार ने बताया कि गाड़ी के शीशे तोड़ने की शिकायत मिली है। मौके पर पुलिस की टीम गई है। अब से नोगली में गश्त बढ़ाई जाएगी।

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post