डेली पोस्ट, रामपुर बुशहर:- बॉलीवुड की कॉमिक टिम “हेरा फेरी” शायद आप सभी ने जरूर देखी होगी। इस फ़िल्म में अक्षय कुमार कलाकार राजपाल यादव को ईक्कीस दिन में पैसा डबल करने का झाँसा देते दिखाई देते है और लालच में दोनों अपनी जमापूंजी भी डूबा बैठते है। एक ऐसा ही वाक़या रामपुर बुशहर में भी देखने को मिला, जहाँ “वन टच टेड्रिंग सोलयुशन” कंपनी में पैसा डबल करने के चक्कर में लोगों ने अपने तीन करोड़ रुपये की रकम फंसा दी है। अब न तो कंपनी के लोगों से संपर्क हो रहा है और न ही पैसा वापस मिल रहा है। जिसकी शिकायत पीडि़त लोगों ने पुलिस थाना रामपुर में दर्ज करवाई।
रामपुर निवासी मधु बाला पत्नी निखिल सोनी और रूपराम शुक्ला गांव कशोली, तहसील निरमंड पर आरोप है कि इन्होंने अलग अलग लोगों से इस कंपनी में पैसे निवेश करने को कहा। लोगों ने भी पैसा डबल करने के चक्कर में इस कंपनी में निवेश कर दिया। जब लोगों को पैसा वापस न मिला तो उन्होंने इसकी पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। शिकायत में प्रभात, नरेश चंदेल, पंकज ठाकुर, देवेंद्र सिंह, रीना नेगी, वसीम खान, लीला पाकला, कुंदन मोई, बबीता धीमान, रंजनी बंसल, राजेश ने कहा कि उन्हें अलग अलग ढंग कंपनी निवेश करने को कहा गया। इतना ही नहीं जिस व्यक्ति का पैसा इस कंपनी में फंसा हुआ है, उसके जरिए अन्य लोगों से भी पैसा ये बोल कर लिया गया कि वे पूरे पैसे चुकता कर देंगे। जब लोग थकहार गए तो सभी ने पुलिस थाना रामपुर इस ठगी की शिकायत दर्ज करवाई।
डीएसपी रामपुर नरेश शर्मा ने मामला दर्ज होने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि पुलिस इस मामले में जांच में जुट गई है।
