डेली पोस्ट हिमाचल, शिमला:-
राजधानी शिमला में शोघी क्षेत्र के थड़ी पंचायत के पनोग गांव में बिजली लाइन पर ट्रांसफार्मर में जिओ स्विच खोलते हुए करंट लगने से आऊटसोर्स बिजली कर्मचारी की मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार क्षेत्र में बिजली लाइन बाधित होने के चलते कर्मी लाइन पर जांच करने गया था। लेकिन चेकिंग के दौरान करंट लगने से कर्मी की मौत हो गई। मृतक बिजली बोर्ड
आऊटसोर्स कर्मी की पहचान सुशील शर्मा शीलू रूप में हुई है। पुलिस को सूचना मिलने के बाद पोस्टमार्टम के बाद कर्मी का शव परिजनों को सौंप दिया है। प्रबंधन के साथ ही पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।
