अरसू के युवक ने रामपुर के होटल में फंदा लगा समाप्त की इहलीला, छानबीन में जुटी पुलिस

डेली पोस्ट हिमाचल, रामपुर बुशहर:- 

पुलिस थाना रामपुर के तहत इंदिरा मार्केट के समीप स्थित मधुरम होटल में एक युवक ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। जिसकी सूचना मिलते ही रामपुर पुलिस ने होटल के कमरे में सिलिंग फैन से लटके शव को कब्जे में लेकर मामला दर्ज कर, जांच शुरू कर दी है।


 

पुलिस से मिली जानकारी अनुसार मृतक की पहचान प्रताप सिंह पुत्र हिम्मत राम उम्र 31 वर्ष गांव तंगूर व डाकघर अरसु तहसील निरमंड जिला कुल्लू के रूप में हुई। मृतक 22 फरवरी से होटल में ठहरा हुआ था। जब होटल के कर्मचारियों ने देखा कि कमरा दो दिन से बंद है तो उन्होंने इसकी सूचना मालिक को दी और इसकी जानकारी पुलिस काे दी गई। जिसके बाद दरवाजे को तोड़ कर कमरे को खोला गया। पुलिस ने जब उसकी जांच की तो पहचान हो सकी। जिसकी सूचना पुलिस ने मृतक के परिजनों को दे दी है और शव को पोस्टमार्ट के लिए महात्मा गांधी सेवा चिकित्सा परिसर खनेरी पहुंचा दिया है। 

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post