ननखड़ी के भगेटली में मकान में लगी आग, नेपाली झूलसा

डेली पोस्ट, ननखड़ी, रामपुर बुशहर:-
 पुलिस थाना ननखड़ी के तहत करांगला पंचायत के भगेटली में एक मकान में आग लग गई। जिसमें एक नेपाली मूल का व्यक्ति जो उस मकान में रहता था पूरी तरह से झूलस गया और मकान में रखा सामान भी मकान सहित आग की भेंट चढ़ गया। पंचायत प्रधान निशा ने पुलिस को हादसे की सूचना और मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस ने मिली जानकारी अनुसान मकान रक्षा देवी का था। जिसमें एक कमरा, किचन व बाथरुम बना था। जिसमें एक नेपाली मजदूर जिसका नाम अतुल रहता है। बीती रात समय करीब 8.30 बजे अचानक धमाके की आवाज आई जिस पर रक्षा देवी व राजेन्द्र सिंह ने एकदम बाहर आकर देखा तो अतुल नेपाली के कमरे मे भयंकर आग लगी थी। जिससे पूरा मकान आग की चपेट में आ गया और नेपाली अतुल भी इस आग मे झुलस गया। इससे उसकी बाएं बाजू, पीठ व पेठ के साथ जला था जिसे राजेन्द्र सिंह अपने निजी वाहन मे इलाज के लिए रामपुर लाया। इस मकान के साथ मोहर सिंह पुत्र सुनक राम गांव भगेटली की गौशाला बनी है जो आंशिक रुप से ज गई और गौशाला मे रखी जर्सी गाय धुंआ लगने के कारण मर गई। इस आगजनी से लगभग साढ़े तीन लाख के नुकसान का आंकलन किया जा रहा है। मामले की पुष्टि डीएसपी रामपुर नरेश शर्मा ने की है।

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post