विधवाओं, बुजुर्गों और दिव्यांगो को समय पर पेंशन नही दे पा रही सुक्खू सरकार-कौल सिंह नेगी


महीनों से अटकी पेंशन शीघ्र जारी करे सरकार, पेंशनधारकों मे सरकार के प्रति भारी रोष, घर सहित इलाज संबंधित खर्चे मे दिक्क़त झेल रहे पेंशनधारक्। 

सरकार के वित्तीय कुप्रबधन का खामियाजा भुगत रहा समाज का हर वर्ग


डेली पोस्ट हिमाचल, रामपुर बुशहर:- 

पुर्व हिमकोफेड अध्यक्ष एवं रामपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा नेता कौल सिंह नेगी ने बुजुर्गों,दिव्यांगो, विधवाओं को समय पर पेंशन ना दिये जाने पर सुक्खु सरकार को आड़े हाथो लिया है,उन्होंने कहा आखिर ये सरकार की कैसी व्यवस्था है आज हालात यह हैं कि अक्तूबर महीने के बाद अभी तक कोई भी पेंशन राशि पेंशन लाभार्थियो के खाते में जमा नहीं हुई है जिससे उन्हें काफी परेशानी हो रही है। उन्होंने बताया कि हर तीन महीने के बाद पेंशन उनके खाते में जमा होती थी, लेकिन इस बार फरवरी का महीना भी लगभग खत्म होने को है, लेकिन पेंशन भोगियों के खाते में कोई पेंशन नहीं आई है।जिससे रामपुर उपमंडल के हजारों  पेंशन धारको को सामाजिक सुरक्षा योजना का लाभ नहीं मिल रहा है। 


उन्होंने कहा इनमें कइयों की पूरी निर्भरता ही इस राशि पर है जिसका वह काफी लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं,जिस वजह से उन्हे घर के आवश्यक जरूरतों,इलाज संबंधित दवाइयां के खर्च को उठाने मे आर्थिक दिक्क़तो का सामना करना पड़ रहा है, ऐसे में  महीनाें से अटकी पेंशन के कारण खाताें में पेंशन राशि नहीं आने से सभी पेंशन धारक  पुरी तरह परेशान हैं।और ये विभागाें और संबंधित कार्यालयों में चक्कर  लगाते घूमने को मजबूर है और सरकार के उदासीन रवैये के चलते मानसिक रुप से प्रताड़ित हो रहे है,जिस कारण  पेंशनधारकों मे सरकार के प्रति भारी रोष है।

उन्होने कहा पेंशन लेने वाले ये सामान्य लोग नहीं हैं. वो बुजुर्ग, विधवा और दिव्यांगजन हैं. सरकार को चाहिए कि इन्हे प्राथमिक्ता के आधार पर तुरंत पेंशन जारी कर पेंशन धारकों  को राहत प्रदान करे. उन्होने कहा ये सरकार संवेदनहीन है और   सरकार के वित्तीय कुप्रबधन का खामियाजा आज समाज का हर वर्ग भुगत रहा है,

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post