अब आईजीएमसी में होगा चिट्टे के आदि युवाओं का उपचार, हर सप्ताह दो दिन लगेगी स्पेशल ओपीडी

हर सप्ताह बुधवार और शनिवार को सुबह 9:30 से शाम 4:00 बजे तकचिट्टे के पीड़ितों के लिए रहेगी स्पेशल ओपीडी। 

डेली पोस्ट हिमाचल, रामपुर बुशहर:- हिमाचल में चिट्टे के जंजाल में धँस चुके युवाओं व उनके परिवारों के लिए एक अच्छी खबर है। अब प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल आईजीएमसी में चिट्टे के आदि युवाओं का इलाज संभव हो सकेगा। बलौदा इसके लिए हफ़्ते में दो दिन सुबह से शाम चार बजे तक स्पेशल ओपडी लगाई जाएगी। 15 दिनों के इस उपचार में चिट्टे की लत से छुटकारा पाया जा सकेगा, जो पूरी तरह से निशुल्क भी रहेगा। 


आपको बता दें की आईजीएमसी शिमला में नशे के आदी को 15 दिन का कोर्स करना होगा। जिसके पहले सात दिनों में चिट्टे के आदी मरीज के शरीर से उस केमिकल को जड़ से खत्म किया जाएगा, जिससे चिट्टे की तलब महसूस होती है।

जबकि अगले सात दिन दवाइयों और इंजेक्शन से इलाज किया जाएगा। इसके लिए विशेष रूप से आईजीएमसी अस्पताल में बुधवार और शनिवार को चिट्टे के पीड़ितों के लिए विशेष ओपीडी शुरू की गई है। जिसमें सुबह 9:30 से शाम 4:00 बजे तक उपचार किया जा रहा है। बहरहाल चिट्टे जैसे भयानक नशे में लगातार बढ़ रही प्रदेश के युवाओं की सलिप्तता के मद्यनज़र अस्पताल प्रयास तो कर रहा है, लेकिन जब तक चिट्टे के आदि युवा अपने अंतर्मन से ख़ुद नशे को छोड़ने के लिए तैयार नहीं होते तब तक इस नशे को मात देना बिल्कुल भी संभव नहीं हो सकेगा। वही नशे में संलिप्तत युवाओं के परिजनों को भी खुल कर आगे आना होगा, तभी इस सामाजिक बुराई को जड़ से समाप्त किया जा पाएगा।

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post