डेली पोस्ट हिमाचल, कुमारसैन:-
कुमारसैन। पुलिस थाना कुमारसैन में 117 पेटी अवैध शराब पकड़ने का मामला दर्ज किया गया है। थाना प्रभारी विकास ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि जब वे अपनी टीम के साथ लुहरी की ओर गश्त पर थे तो गुप्त सूचना के आधार पर उनकी टीम ने विनोद कुमार पुत्र बाबू राम निवासी गांव कनेल डाकघर तेब्बन, तहसील करसोग, जिला मंडी हिमाचल प्रदेश उम्र 27 साल के कब्जे से उसकी गाड़ी HP30-5690 बोलेरो पिकअप से अलग अलग ब्रांड की 117 पेटी अवैध शराब बरामद की। उक्त विनोद कुमार के खिलाफ पुलिस थाना कुमारसैन में विभिन्न धाराओं तहत मामला दर्ज किया गया है।
