कुमारसैन पुलिस ने दबोचे पाइप चोर, नोगकैंची से चुराई थी आईपीएच की 100 जीआई पाइप

 


डेली पोस्ट हिमाचल, कुमारसैन:- 

कुमारसैन के नोगकैंची से जल शक्ति विभाग की 100 जीआई पाइप चोरी का मामला सामने आया है। मामले की खबर लगने में बाद जेई जल शक्ति विभाग प्रदीप कुमार शिकायत पर पुलिस थाना कुमारसैन में अज्ञात लोगों पर पाइप चोरी का मामला दर्ज किया गया था। जिसके बाद पुलिस ने कारवाई करते हुए चोरों समेत सभी चोरी की गई पाइपें भी बरामद कर ली।  वही पुलिस ने चोरी के आरोप में मनदीप उर्फ मन्नू पुत्र संत लाल गाँव ढोल का जुब्बार डाकघर धंगील तहसील कंडाघाट जिला सोलन हिमाचल प्रदेश और उम्र 25 वर्ष,  रजनीश कुमार उर्फ भोला पुत्र गिरधारी लाल वीपीओ ओचघाट तहसील व जिला सोलन हिमाचल प्रदेश और उम्र 26 वर्ष तथा कैलाश चंद पुत्र कमलू राम गाँव बंथना डाकघर कुशवा तहसील निरमंड जिला कुल्लू हिमाचल प्रदेश और उम्र 47 वर्ष के तौर पर हुई है।  पुलिस ने सभी आरोपियों को हिरासत में लेकर आगामी छानबीन शुरू कर दी है।

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post