डेली पोस्ट हिमाचल, कुमारसैन:-
चिट्टा तस्करों पर करवाई करते हुए पुलिस ने एक बार फिर सफलता हासिल की है। इस बार कुमारसैन पुलिस ने सिंगापुर में 30ग्राम चिट्टे के साथ जिला कुल्लू के तीन युवकों को दबोचा है।
जानकारी के मुताबिक गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने ये कारवाई की है। पुलिस को सूचना मिली थी की तीन युवक चिट्टा तस्करी में शामिल है। जिसको देखते हुए पुलिस ने सिंगापुर में नाकाबंदी की और संदिग्ध युवकों को तलाशी के लिए रोका। तलाशी में युवकों से 30ग्राम चिट्टा बरामद हुआ।
आरोपियों की पहचान सुनील कुमार निवासी निरमंड जिला कुल्लू, सुरेश कुमार निवासी तुनन तहसील निरमंड जिला कुल्लू और कैलाश चंद निवासी निरमंड जिला कुल्लू शामिल हैं। पुलिस ने तीनों आरोपियों को हिरासत में लेकर उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी छानबीन शुरू कर दी है।
