रामपुर बुशहर,
लूहरी जल विद्युत परियोजना चरण-1 में राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह के तहत आयोजित सप्ताह भर की गतिविधियों का सफल समापन हो गया है। इस अवसर पर क्विज प्रतियोगिता, अग्नि सुरक्षा प्रशिक्षण और समापन समारोह का आयोजन कार्यालय परिसर बायल में किया गया। समापन समारोह में परियोजना प्रमुख (लूहरी एचईपी-1) विवेक शर्मा ने मुख्य अतिथि विकास मारवाह, परियोजना प्रमुख (रामपुर पावर स्टेशन) का स्वागत किया। इस अवसर पर लूहरी एचईपी के सभी विभागाध्यक्ष और परियोजना के सभी अधिकारी/कर्मचारीए संविदा कर्मचारी-प्रशिक्षु भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान कर्मचारियों को सडक़ सुरक्षा, स्वास्थ्य सुरक्षा और अग्नि सुरक्षा से जुड़े महत्वपूर्ण पहलुओं के प्रति जागरूक किया गया।
एएसआई रामपुर ने सडक़ सुरक्षा सत्र का संचालन किया, जिसमें सडक़ दुर्घटनाओं के कारणों और उनके रोकथाम के उपायों पर चर्चा की गई। डॉ. विवेक सुरीन ने स्वास्थ्य सुरक्षा पर सत्र का नेतृत्व किया और सीपीआर जैसी जीवन रक्षक तकनीकों की जानकारी दी। अग्नि सुरक्षा अधिकारी कृष्ण सैनी (रामपुर) ने अग्निशमन प्रशिक्षण दिया, जिसमें घरेलू गैस सिलिंडर से लगने वाली आग को बुझाने के तरीकों और फायर टेंडर के कार्यप्रणाली की विस्तृत जानकारी दी गई।
अंत में विभागाध्यक्ष (सुरक्षा विभाग) ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया और सभी अतिथियों-प्रतिभागियों का कार्यक्रम को सफल बनाने में उनके सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।
