चिट्टा तस्करी मामले में नरेन, नवारु व बठारा के तीन और युवक गिरफ्तार, अब तक हुई कुल सात गिरफ्तारियां





11 फरवरी को ने 6.13 ग्राम चिट्‌टे के साथ गिरफ्तार हुआ था किन्नौर निवासी युवक, पूछताछ में सामने आए नाम। 

रामपुर बुशहर, ब्यूरो:- 

पुलिस थाना रामपुर में 11 फरवरी को दर्ज मामले में कार्रवाई करते हुए रामपुर पुलिस ने तीन और युवकों को हिरासत में लिया है। इस मामले में बीते रोज भी चार युवकों को गिरफ्तार किया गया था। वहीं अब तक कुल सात युवक चिट्टा तस्करी के इस मामले में दबोचे जा चुके है। आपको बता दें कि 11 फरवरी को पुलिस ने  साहिल पुत्र पदम लाल गांव व डाकघर बरी तहसील निचार को  पुलिस ने 6.13 ग्राम चिट्‌टे के साथ गिरफ्तार किया था और पुलिस पूछताछ में आरोपी  ने उक्त युवकों के नाम उगले थे। 

इस बात की जानकारी देते हुए डीएसपी रामपुर नरेश ने बताया कि रामपुर पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए अब तीन और युवकों को पकड़ा है। आरोपी युवकों की पहचान 23वर्षीय तुषार वर्मा पुत्र स्वर्गीय देशराज शर्म गांव नवारु डाकघर बोंडा तहसील रामपुर, रोहित देष्टा पुत्र राजीव देष्टा गांव नरेन तहसील रामपुर उम्र 34वर्ष तथा रोहित चौहान पुत्र सोहन गांव बठारा डाकघर शाहधर तहसील रामपुर उम्र 31वर्ष के तौर पर हुई है। पुलिस ने तीनों युवकों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट धारा 21 व 29 के तहत मामला दर्ज कर दिया है। 

पहले ही दबोचे जा कवुके है चार युवक

आपको बता दें कि इस मामले में पहले ही राकेश कुमार पुत्र विधान विश्वास निवासी गांव केदार डाकघर आशहालु तहसील बागड़ा जिला उतर 24 परगना पश्चिम उम्र 43 हाल निवासी मुकेश शर्मा गांव जगतखाना डाकघर रामपुर तहसील निरमंड जिला कुल्लु, मनमोहन सिहं पुत्र दौलत राम निवासी गांव व डाकघर झाकड़ी तहसील रामपुर जिला शिमला उम्र 34 वर्ष, दीपक पुत्र  तरसेन लाल निवासी गांव चूहाबाग डाकघर खनेरी तहसील रामपुर जिला शिमला उम्र 28 वर्ष और राकेश पुत्र शशी राम निवासी गांव डकोलड़ डाकघर शिंगला तहसील रामपुर जिला शिमला उम्र 32 वर्ष दबोचे जा चुके है। 

डीएसपी रामपुर नरेश शर्मा ने इस मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि नशे के खिलाफ रामपुर पुलिस सख्त रवैया अपनाएं हुए है। उन्होंने बात की नशा तस्करी में संलिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नही जाएगा।

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post