रामपुर बुशहर:-
हिमाचल किसान सभा लुहरी हाइड्रो प्रोजेक्ट प्रभावित कमेटी के आह्वान पर 11/3/2025 को लुहरी हाइड्रो प्रोजेक्ट प्रभावित किसानों की मांगों को लेकर सतलुज जल विद्युत निगम के कार्यालय बायल में प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन को हिमाचल किसान सभा लुहरी हाइड्रो प्रोजेक्ट प्रभावित कमेटी के महासचिव देवकी नंद, अध्यक्ष कृष्णा राणा,हिमाचल किसान सभा के राज्य महासचिव राकेश सिंहा,डॉ ओंकार शाद किसान सभा जिला अध्यक्ष प्रेम चौहान,काकू कश्यप,दिनेश मेहता ने संबोधित किया।
उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि प्रोजेक्ट प्रभावित किसान पिछले काफी समय से अपनी मांगों को लेकर संघर्ष कर रहे हैं परंतु अभी बहुत सारी समस्याएं ज्यों की त्यों बनी हुई हैं जिन समस्याओं को कई बार प्रदेश सरकार,प्रशासन व सतलुज जल विद्युत निगम के साथ उठाया है। उन्होंने कहा कि प्रोजेक्ट के निर्माण से धूल से फसल को काफी नुकसान हो रहा है परंतु अभी तक उस नुकसान का मुआवजा केवल देलठ पंचायत में वर्ष 2021-22का ही दिया गया है देहरा व गड़ेच पंचायत के क्षेत्र में सर्वे तो किया है परंतु अभी तक मुआवजा नहीं दिया गया है।ब्लास्टिंग से भी जो मकानों में दरारें आई है उसमें अभी तक नीरथ पंचायत में ही मुआवजा मिला है देहरा , देलठ व शमाथला पंचायतों का सर्वे कर तो दिया परंतु मुआवजा नहीं दिया गया गया।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार,प्रशासन व सतलुज जल विद्युत निगम प्रभावितों की समस्याओं के समाधान के प्रति गंभीर नहीं है केवल आश्वाशन ही दिए जा रहे हैं।परियोजना में स्थानीय नौजवानों को भी रोजगार नहीं दिया जा रहा है,जिन परिवारों की परियोजना में जमीन लगी है उनमें से अभी तक 128 परिवारों को एकमुश्त राशि भी नहीं दी गई है। उन्होंने कहा कि अभी भी सरकार,प्रशासन व सतलुज जल विद्युत निगम के पास समय है कि प्रोजेक्ट प्रभावित किसानों की समस्याओं के समाधान के लिए कदम उठाएं। उन्होंने कहा कि यदि 10 अप्रैल तक समस्याओं का समाधान नहीं किया तो आने वाले समय में आंदोलन को ओर तेज किया जाएगा।
प्रदर्शन में पदम,रणजीत,वेद राम,हरदयाल, कपिल, परस राम,ममता,भगवान,कुलदीप,वीरेंद्र, दर शन, देवेन्द्र,जन्मेश, अमी चंद,कमला देवी,विमला,पुष्पा ,करिश्मा , सुनीता, सरोजनी देवी आदि शामिल थे।
