सोलन:-
लगातार बढ़ते चिट्टा तस्करी के मामले के बीच सोलन पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। सोलन पुलिस दल ने रोहड़ू की एक युवती समेत दो युवकों को 140 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया है।
जानकारी के मुताबिक पुलिस ने चिट्टा तस्करी मामले में महिला आरोपी मीनाक्षी को रोहड़ू से गिरफ्तार किया है। वहीं इससे पहले हिमांशु (अर्की) और सप्लायर विशाल ठाकुर (मोहाली) को 140 ग्राम चिट्टे के साथ पकड़ा जा चुका था। जांच में पता चला कि आरोपी विशाल और मीनाक्षी पहले भी नशा तस्करी में शामिल रहे है और उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर दिया है।
