देवठी, काशापाट, मुनिश व कूहल समेत चार पंचायतों के ग्रामीण परेशान,
डेली पोस्ट हिमाचल, रामपुर बुशहर:-
रामपुर विधानसभा क्षेत्र से लगातार चार बार जीत दर्ज कर विधानसभा पहुँचने वाले विधायक नंदलाल का गृहक्षेत्र आज मूलभूत सुविधाओं को भी तरस रहा है। मौजूदा स्थिति देखे स्कूलों में शिक्षक नहीं तो देवठी स्थित अस्पताल एकमात्र चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के सहारे चल रहा है। वहीं लाइफलाइन मानी जाने वाली सड़कों के हाल बद से बद्तर हो चुके है।
सड़कों की मौजूदा स्थिति देखे तो देवठी, काशापाट, मुनिश व कूहल समेत चार पंचायतों को जोड़ने वाली मुख्य तकलेच-देवठी सड़क आज ग्रामीणों का सिरदर्द बना हुआ है। सड़क में जगह जगह गड्ढे बने हुए है तो करीब दो वर्ष पूर्व बरसात में तबाह हुआ क्षेत्र को जोड़ने वाला मुख्य सेरी पुल का निर्माण कार्य आज भी ठप्प पड़ा हुआ है।
बता दें की सेरी पुल के सिकिंग जोन का कार्य पिछले तीन माह से काम पूरी तरह से रुका हुआ है, जिससे चारों पंचायतों के ग्रामीणों में भारी रोष है। ग्रामीणों का कहना है कि यदि यही स्थिति बनी रही, तो इस बार भी किसानों और बागवानों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि एक सप्ताह के भीतर कार्य शुरू नहीं किया गया, तो वे रामपुर में विभागीय कार्यालय का घेराव करेंगे।
पिछले साल टूट गई थी 100 मीटर सड़क
गत वर्ष सेरी पुल के समीप 100 मीटर सड़क का हिस्सा पूरी तरह धंस गया था, जिससे वाहनों की आवाजाही ठप हो गई थी। जुलाई-अगस्त के दौरान यह सड़क पूरी तरह से बंद रही, जिससे सेब बागवानों को मंडियों तक अपनी फसल पहुंचाने में गंभीर दिक्कतों का सामना करना पड़ा। इसके बाद लोक निर्माण विभाग ने यहां दीवार लगाने का निर्णय लिया, और अगस्त के अंत में कार्य शुरू किया गया। हालांकि, छह माह बीत जाने के बावजूद कार्य अधर में लटका हुआ है, और मौके पर काम पूरी तरह बंद पड़ा है।
मामले में विधायक से हस्तक्षेप की मांग
गौर हो की रामपुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक एवं सातवें वित्तायोग के अध्यक्ष नंदलाल के ये गृहक्षेत्र की मुख्य सड़क है। ऐसे में यहाँ सड़क की दुर्दशा लोगों को ज़्यादा चुभ रही है। सड़क से लाभान्वित चारों पंचायतों के ग्रामीणों ने रोष जताते हुए कहा की वे सेरी पुल के निर्माण व तकलेच से देवठी तक मेटलिंग कार्य को पूरा करवाने को लेकर विधायक से भी मिल चुके है, लेकिन मौजूदा स्थिति देखे तो हालत अब बद से बत्तर हो चुकी है। बारहबीस क्षेत्र के ग्रामीणों रवि शीरशु, नरेंद्र चौहान, मोहन नेगी, गोपाल कृष्ण, रोशन, मैनराम, सैनराम, रमेश, भीष्म, राजेंद्र बजीर, महेंद्र मैहता, सीमा मांटा, प्रकाश भलेई, दीप कुमार, भजन शिरशु, देवराज, रोशन शिरशु, अमर सिंह, मोईराम, ताराचंद और संतोष कुमार ने इस मामले पर कड़ा विरोध जताया है। उन्होंने कहा कि यह क्षेत्र स्थानीय विधायक नंदलाल का गृहक्षेत्र है, इसके बावजूद सड़क निर्माण कार्य धीमी गति से चल रहा है। ग्रामीणों ने विधायक से आग्रह किया है कि वे संबंधित विभाग को तुरंत आदेश दें ताकि इस समस्या का शीघ्र समाधान हो सके।
भाजपा ग्राम केंद्र देवठी के अध्यक्ष पुज्यदेव मांटा ने भी इस मुद्दे को गंभीर बताते हुए जल्द समाधान की मांग की है। उन्होंने कहा की यदि अब भी इस मामले में लीपापोथी होती रही तो आने वाले समय में चारों पंचायतों के फ्रेमिंग एकजुट होकर सड़कों पर उतर उग्र प्रदर्शन पर उतारू हो जाएँगे।
वहीं, लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता शोभाराम ने बताया कि सेरी पुल पर निर्माण कार्य करने वाले मजदूरों के बीच आपसी विवाद के चलते कार्य रुका हुआ था, लेकिन जल्द ही काम दोबारा शुरू किया जाएगा।
