हिमाचल प्रदेश में बढ़ती नशे की समस्या को लेकर अभाविप रामपुर ने प्रशासन को सौंपा ज्ञापन

एसडीएम रामपुर को ज्ञापन सौंपते अभाविप कार्यकर्ता।

पुलिस को आधुनिक उपकरणों से लैस करने तथा नशे संबंधी सूचना देने हेल्पलाइन नंबर 24x7 सक्रिय करने की उठाई मांग। 

रामपुर बुशहर, ब्यूरो:- 

हिमाचल प्रदेश में युवाओं में बढ़ती नशे की समस्या को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद  ने उप मंडल अधिकारी रामपुर को ज्ञापन सौंपा। विद्यार्थी परिषद ने चिंता जताते हुए कहा कि प्रदेश में नशे का प्रचलन तेजी से बढ़ रहा है, जिससे युवा पीढ़ी प्रभावित हो रही है।

इकाई अध्यक्ष आयुष शर्मा ने कहा कि प्रदेश में हाल के वर्षों में नशे से संबंधित मामलों में वृद्धि हुई है। बीते 10 वर्षों में प्रदेश में 3,900 से अधिक नशे से जुड़ी घटनाएं सामने आई हैं, जबकि 13 महीनों के अंदर एनडीपीएस (NDPS) अधिनियम के तहत 1,943 मामले दर्ज किए गए हैं। विद्यार्थी परिषद ने इस गंभीर समस्या के समाधान के लिए ठोस कदम उठाने की मांग रखी है उप-मंडल स्तर पर नशे की रोकथाम के लिए स्वयंसेवी संस्थाओं की सहायता ली जाए जिला स्तर पर संबंधित मामलों पर समन्वय से समीक्षा बैठकें आयोजित की जाएं सीमावर्ती व नशा प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षा बढ़ाई जाए तथा नशे के स्रोतों पर निगरानी बढ़ाई जाए।स्कूल-कॉलेजों में नशा विरोधी अभियानों को प्रभावी बनाया जाए और नशा मुक्ति केंद्रों की संख्या बढ़ाई जाए। पुलिस को आधुनिक उपकरणों से लैस किया जाए और हेल्पलाइन नंबर 24x7 सक्रिय किया जाए, ताकि नशे की गतिविधियों की तुरंत सूचना दी जा सके।

विद्यार्थी परिषद ने सरकार से आग्रह किया कि वह इस मुद्दे को गंभीरता से लेते हुए युवाओं को नशे की गिरफ्त से बचाने के लिए त्वरित कार्रवाई की जाए।

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post