ठियोग के सैंज में चिट्टे के साथ पकड़े कोटखाई निवासी दो युवक



ठियोग:- 

ठियोग के देहा पुलिस ने दो युवकों को चिट्टे के साथ दबोचा है। पुलिस बी दोनों युवकों को हिरासत में लेकर उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी छानबीन शुरू कर दी है। 

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक एएसआई विजय प्रकाश आई/ओ पीएस देहा अपने स्टाफ के साथ माईपुल, बलग आदि की ओर गश्त पर थे। गश्त के दौरान पुलिस ने सोलन से सैंज की ओर आ रहे वाहन संख्या HP09C 8011 को तलाशी के लिए रोका।  तलाशी के दौरान वाहन में सनी पुत्र चंद्रशेखर निवासी गांव चोल डाकघर कोटखाई तहसील कोटखाई जिला शिमला हिमाचल प्रदेश उम्र 38 वर्ष और व्योम पुत्र प्रेम प्रकाश निवासी गांव शॉन डाकघर करवाग तहसील कोटखाई जिला शिमला हिमाचल प्रदेश उम्र 27 वर्ष सवार थे। वाहन की तलाशी लेने पर वाहन की ड्राइवर साइड सीट के फुट मैट के नीचे 3.84 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। पुलिस ने दोनों युवकों को हिरासत में लेकर उनके खिलाफ एनडी एंड पीएस अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post