रामपुर में होंगे नए विकास कार्य, परिषद ने पास किया ₹15.85 करोड़ का बजट


WhatsApp Image 2025-04-30 at 15.09.30_500227d7

रामपुर नगर परिषद की बैठक में विकास कार्यों पर चर्चा करते पदाधिकारी और अधिकारी।

डेली पोस्ट हिमाचल, ब्यूरो:- 

रामपुर बुशहर। नगर परिषद रामपुर वित्तीय वर्ष 2025–26 में शहर के विभिन्न वार्डों में विकास कार्यों पर 15.85 करोड़ की राशि खर्च करेगी। परिषद की आय और खर्च को ध्यान में रखते हुए विकास कार्यों को प्राथमिकता दी गई है। कुल बजट का 72 प्रतिशत भाग विकास कार्यों के लिए आवंटित किया गया है, जबकि 22 प्रतिशत वेतन, पेंशन और मेडिकल भत्तों पर खर्च होगा। बुधवार को परिषद की बजट बैठक नप अध्यक्ष मुस्कान चारस की अध्यक्षता में परिषद सभागार में आयोजित हुई। इसमें उपाध्यक्ष विशेषर लाल, पार्षदों और अन्य अधिकारियों ने भाग लिया। बैठक में वित्तीय वर्ष 2025–26 का बजट प्रस्तावित और पारित किया गया। चूंकि यह वर्ष चुनावी है, इसलिए शहर के विकास को लेकर कई नई योजनाओं को बजट में शामिल किया गया है।

कार्यकारी अधिकारी बीआर नेगी ने बताया कि परिषद को इस वर्ष 12 करोड़ 91 लाख 25 हज़ार की आय प्राप्त होगी, जबकि ओपनिंग बैलेंस 4 करोड़ के करीब है। विकास कार्यों पर कुल बजट का 72 प्रतिशत यानी 15.85 करोड़ खर्च किया जाएगा। इसके अतिरिक्त कर्मचारियों के वेतन और पेंशन पर 22 प्रतिशत राशि तथा सैनिटेशन व्यवस्था पर 12 प्रतिशत बजट निर्धारित किया गया है। विद्युत आपूर्ति व्यवस्था पर भी लगभग 1 करोड़ 60 लाख खर्च होंगे। उन्होंने जानकारी दी कि लवी मेले से होने वाली आय का हिस्सा अभी तक परिषद को प्राप्त नहीं हुआ है। इसके लिए उपमंडलाधिकारी रामपुर से मिलकर आवश्यक बजट जारी करने की मांग की जाएगी, ताकि शहर में पार्क, पार्किंग और अन्य महत्वपूर्ण विकास योजनाओं को मूर्त रूप दिया जा सके। बैठक में पार्षद प्रदीप कुमार, प्रीति कश्यप, रोहिताश्व सिंह मेहता, स्वाति बंसल, गोविंद राम, कांता देवी, सुशील, गिरीश गौतम और जेई राजेश शर्मा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post