डेली पोस्ट हिमाचल, रामपुर बुशहर:- चिट्टा तस्करों को दबोचने में रामपुर पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। गुप्त सूचना के आधार पर हुई इस कार्रवाई में पुलिस ने पाँच युवकों को चिट्टे की बड़ी खेप के साथ हिरासत में लिया है। एसडीपीओ रामपुर नरेश शर्मा ने इस मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि भगिन्द्र गौतम गांव कुड़ीधार डाकघर निरथ तहसील रामपुर जिला शिमला हि0प्र0 के रिहाईशी मकान में रह रहे कुछ युवकों के साथ चिट्टे की खेप होने की सूचना मिली थी। जिसके आधार पर पर पुलिस में दबिश दी और कमरे में मौजूद पाँच युवकों की तलाशी में 30.88 ग्राम चिट्टा/ हेरोइन व नगदी 50,000 रुपये बरामद किये है। आरोपियों की पहचान:-
1.अजय कुमार पुत्र स्व0 महेश कुमार निवासी गांव व डाकघर पंडोह तहसील सदर पंडोह जिला मण्डी हि0प्र0 उम्र 34 वर्ष
2. रोहित पुत्र केवल कृष्ण निवासी मकान न0 B-1,MCH-436120, नारायण नगर सुखी चौक बहादुरपुर जिला होशियारपुर पंजाब 146001 उम्र 40 वर्ष।
3. विजय कुमार पुत्र स्व0 महेश कुमार निवासी गांव बनोल डाकघर घरान तहसील सदर जिला मण्डी हि0प्र0 उम्र 32 वर्ष।
4. रोशन पुत्र स्व0 धर्म पाल निवासी गांव व डाकघर पंडोह तहसील सदर पंडोह जिला मण्डी हि0प्र0 उम्र 28 वर्ष।
5. पियुष ( रमन) पुत्र स्व0 धर्म पाल गांव व डाकघर पंडोह तहसील सदर पंडोह जिला मण्डी हि0प्र0 उम्र 18 वर्ष।
पुलिस ने सभी आरोपियों को हिरासत में लेकर उनके खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत पुलिस थाना रामपुर में अभियोग पंजीकृत किया गया है। उप मण्डलीय पुलिस अधिकारी नरेश शर्मा ने बताया कि नशे कि विरुद्ध रामपुर पुलिस की सख्त कार्यवाही जारी है व नशे में संलिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जायेगा।
