Rampur Bushahr: ब्रौनी खड्ड में पुल निर्माण की उम्मीद, एनएच प्राधिकरण ने केंद्र को भेजा नया डिज़ाइन


रामपुर के झाकड़ी में ब्रौनी स्थित राष्ट्रीय राज मार्ग पांच जहां पर पुल का निर्माण होना प्रस्तावित है।


डेली पोस्ट हिमाचल,  ब्यूरो:- 

रामपुर बुशहर। उपमंडल रामपुर के झाकड़ी क्षेत्र स्थित ब्रौनी खड्ड में पुल निर्माण की आस एक बार फिर जगी है। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएच) ने सौ मीटर ऊंचे, तीन सौ मीटर लंबे और तीन लेन वाले पुल का नया डिज़ाइन तैयार कर केंद्र सरकार को भेज दिया है। इस पुल की डीपीआर (डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट) को एनएच के मुख्य अभियंता की मंजूरी भी मिल चुकी है। इसके लिए 129 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।

गौरतलब है कि जनवरी के अंत में ब्रौनी खड्ड में विशेष टीम द्वारा सोयल इंवेस्टिगेशन किया गया था, जिसकी रिपोर्ट के आधार पर ही यह अगली कार्यवाही संभव हो पाई है।

ब्रौनी खड्ड क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग की हालत बीते कई वर्षों से बेहद दयनीय बनी हुई है। लगातार भू-स्खलन और ज़मीन धंसने के कारण सड़क का बड़ा हिस्सा खराब हो चुका है, जिससे यात्रियों और स्थानीय लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। भारत-तिब्बत सीमा, स्पीति और किन्नौर जाने वाले हज़ारों लोग इसी मार्ग का इस्तेमाल करते हैं।

खड्ड के दोनों ओर लगभग एक किलोमीटर क्षेत्र में सड़क पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुकी है और हर साल यह समस्या और गहरी होती जा रही है। प्राधिकरण पहले ही इस क्षेत्र में करोड़ों रुपये की लागत से क्रेट वॉल निर्माण पर खर्च कर चुका है, लेकिन फिर भी स्थायी समाधान नहीं निकल पाया।

सेब सीजन के दौरान यह मार्ग और भी चुनौतीपूर्ण हो जाता है, क्योंकि इसी रास्ते से लाखों सेब की पेटियां देशभर की मंडियों तक पहुंचाई जाती हैं।

एनएच रामपुर के अधिशासी अभियंता के.एल. सुमन ने पुष्टि की है कि ब्रौनी खड्ड में प्रस्तावित पुल का डिज़ाइन केंद्र सरकार को भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि जैसे ही केंद्र से स्वीकृति प्राप्त होती है, पुल निर्माण का कार्य शुरू कर दिया जाएगा।

इस पुल के निर्माण से न केवल लोगों को खराब सड़क से राहत मिलेगी, बल्कि लगभग एक किलोमीटर की दूरी भी कम हो जाएगी। पहले भेजा गया डिज़ाइन केंद्र से अस्वीकृत हो चुका था, जिसके बाद दिशा-निर्देशों के अनुसार नया थ्री लेन डिज़ाइन तैयार कर दोबारा भेजा गया है। अब क्षेत्रवासियों को केंद्र सरकार से मंजूरी की प्रतीक्षा है, जिसके बाद वर्षों पुरानी इस समस्या का समाधान संभव हो सकेगा।

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post