Pahalgam Terrorist Attack : आतंकवादी घटना के खिलाफ हिमाचल बंद, सड़कों पर आक्रोश


WhatsApp Image 2025-04-24 at 12.57.22_f91f6dcd

रामपुर बुशहर में आतंकी हमले के विरोध के दौरान पाकिस्तान का पुतला फूंकते हुए।

डेली पोस्ट हिमाचल, ब्यूरो:- 

शिमला / रामपुर बुशहर। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले का पूरे देश में विरोध हो रहा है। पर्यटकों पर हुए आतंकवादी हमले के विरोध में बुधवार को हिमाचल प्रदेश के सभी प्रमुख क्षेत्रों में व्यापक आक्रोश देखने को मिला। शिमला, रामपुर, चंबा, कुल्लू, मनाली, मंडी और अन्य इलाकों में सुबह करीब 11 बजे तक दुकानें नहीं खुलीं और जगह‑जगह प्रदर्शन हुए। राजधानी शिमला में सुबह से ही मालरोड समेत मिडल बाजार बंद रहा। राज्य व्यापार मंडल के आह्वान पर राजधानी के व्यापारियों ने 11 बजे तक दुकानें बंद रखीं, जबकि शहर की आम जनता और व्यापारियों ने दोपहर एक बजे तक विरोध जारी रखा। व्यापार मंडल के राज्य अध्यक्ष सुमेश शर्मा व महामंत्री राकेश कैलाश ने हमले की कड़ी निंदा की और आतंकवाद के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।

उधर, रामपुर बुशहर में भी व्यापार मंडल ने दोपहर 12 बजे तक विरोध स्वरूप दुकानें बंद रखीं और पाकिस्तान का पुतला फूंका। व्यापार मंडल समेत अन्य संगठनों के पदाधिकारियों ने बताया कि धर्म पूछकर निर्दोषों की हत्या मानवता के खिलाफ है और इस घटना का मुंहतोड़ जवाब होना चाहिए। चंबा जिले में भी व्यापार मंडल व विहिप की अपील पर चंबा मुख्यालय, बनीखेत, चुवाड़ी और भरमौर के बाजार बंद रहे। व्यापारियों ने कहा कि यह आतंकवादियों का कायरतापूर्ण कदम है, जिसे हिंदू समाज बर्दाश्त नहीं करेगा। कुल्लू जिले में जिला मुख्यालय और सभी बड़े बाजारों में व्यापार ठप रहा। मनाली में हिंदू संगठनों ने मालरोड पर रैली निकाली, पुतला दहन किया और बाजार को प्रातः से दोपहर बारह बजे तक बंद रखा। मंडी के जोगिंद्रनगर में सनातन धर्म सभा मंदिर में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने श्रद्धांजलि अर्पित की और केंद्रीय रक्षा मंत्रालय से आतंकवादियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। प्रदेश व्यापारी एवं सामाजिक संगठनों ने एक स्वर में आतंकवाद की निंदा करते हुए कहा कि सरकार को न केवल आतंकियों को पकड़ कर फांसी की सजा देनी चाहिए, बल्कि अगली ऐसी घटनाओं की रोकथाम के लिए खुफिया तंत्र को और सुदृढ़ करना चाहिए।

कांग्रेस ने स्थगित की संविधान बचाओ रैली

पहलगाम में हुए आतंकी हमले के शोक को ध्यान में रखते हुए हिमाचल कांग्रेस ने 26 अप्रैल को अंबेडकर चौक चौड़ा मैदान में प्रस्तावित संविधान बचाओ रैली स्थगित कर दी है। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने बताया कि शोक और संवेदनशील स्थिति के कारण रैली को बाद के किसी तिथि पर आयोजित किया जाएगा। कांग्रेस ने कुछ दिन पहले ही 25 से 30 अप्रैल तक देशभर में राज्य स्तरीय संविधान बचाओ रैलियां निकालने का कार्यक्रम घोषित किया था। इसके तहत शिमला में 26 अप्रैल, 3 से 10 मई तक जिला स्तर पर, 11 से 17 मई तक विधानसभा क्षेत्र स्तर पर और 20 से 30 मई तक घर-घर जागरुकता पदयात्राएं आयोजित करने का शेड्यूल जारी किया गया था।

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post