Shimla : एचपीयू के यूआईएलएस में बीएएलएलबी ऑनर्स के लिए आवेदन प्रक्रिया 31 मई तक


HPU

डेली पोस्ट हिमाचल, ब्यूरो:- 

शिमला। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एचपीयू) के यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ लीगल स्टडीज (यूआईएलएस) में बीएएलएलबी ऑनर्स पांच वर्षीय विधि कोर्स के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है। इस संबंध में विश्वविद्यालय ने प्रॉस्पेक्टस वेबसाइट पर जानकारी अपलोड कर दी है। छात्र अब विवि के पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 31 मई है। इस कोर्स के लिए कुल 120 सीटें हैं, जिनमें 75 सीटें सब्सिडाइज्ड (सहायता प्राप्त) और 45 नॉन-सबसिडाइज्ड (स्वतंत्र) हैं। प्रवेश के लिए मेरिट आधारित चयन प्रक्रिया अपनाई जाएगी, जिसमें जमा दो (12वीं) के अंक आधार होंगे। सामान्य वर्ग के छात्रों को 50% अंक और आरक्षित श्रेणियों जैसे अनुसूचित जाति (एससी) और अनुसूचित जनजाति (एसटी) के छात्रों को 45% अंक प्राप्त करने पर प्रवेश मिलेगा। इसके अतिरिक्त, आरक्षण रोस्टर का भी पालन किया जाएगा।

यूआईएलएस के मुताबिक, प्रवेश प्रक्रिया को लेकर पूरी जानकारी प्रॉस्पेक्टस में उपलब्ध कराई गई है, जिसमें पात्रता, प्रवेश प्रक्रिया और शुल्क संरचना से संबंधित जानकारी शामिल है। छात्र आवेदन करने से पहले इस प्रॉस्पेक्टस को ध्यानपूर्वक पढ़ें। ऑनलाइन आवेदन के लिए विवि का एडमिशन पोर्टल nadmissions.hpushimla.in पर जाना होगा। संस्थान के अनुसार, छात्रों को 31 मई तक आवेदन भरने का अवसर मिलेगा और 3 जून रात 12 बजे तक वे आवेदन पत्र में आवश्यक बदलाव कर सकते हैं। काउंसलिंग प्रक्रिया 13 जून को आयोजित की जाएगी, और 19 जून को मेरिट सूची जारी की जाएगी। इस कोर्स के लिए प्रवेश पाने के इच्छुक छात्रों को जल्द से जल्द आवेदन प्रक्रिया पूरी करने की सलाह दी गई है।

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post