बिथल एनएच -05 पर दर्दनाक सड़क हादसा, काल का ग्रास बना चालक



डेली पोस्ट, कुमारसैन:- 

कुमारसैन थाना क्षेत्र के अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग-05 पर बिथल में एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। हादसे में एक कार अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई, जिससे उसमें सवार चालक की मौके पर ही जान चली गई।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, पवन कुमार ने एम्बुलेंस कंट्रोल रूम सोलन (108) को सूचना दी कि बिथल में एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। हादसे की जानकारी तुरंत पुलिस को भी दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची तो पाया कि आई-20 कार (नंबर HP27A-2885) बिथल एनएच-05 पर पलटी हुई थी।

कार के चालक को घायल अवस्था में ड्राइविंग सीट पर पाया गया। उसकी पहचान वीरेंद्र सिंह (35) पुत्र लेफ्टिनेंट सोनम चोमदान, निवासी वीपीओ कानम, तहसील पूह, जिला किन्नौर, हिमाचल प्रदेश के रूप में हुई। कार के दोनों एयरबैग खुले हुए थे, जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि कार पहाड़ी से टकराई और पलट गई।

घायल चालक को तुरंत एंबुलेंस की मदद से सीएचसी कुमारसैन पहुंचाया गया, जहां मेडिकल अधिकारी ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post