आनी के कराड पंचायत के (पटारना) गांव में भूस्खलन, तीन मकान दबे, दो महिला लापता



डेली पोस्ट, आनी:- 

कुल्लू जिला के उपमंडल आनी के कराड पंचायत के (पटारना) गांव में शुक्रवार सुबह भूस्खलन से बड़ा हादसा घटित हो गया। भारी मलबे की चपेट में आने से गांव के तीन मकान पूरी तरह दब गए। इस हादसे में दो महिलाओं के मलबे में दबने या बह जाने की आशंका जताई जा रही है, क्योंकि वे अभी तक लापता हैं।

लापता महिलाओं की पहचान शारदा देवी (50) पत्नी जय सिंह और लीलू देवी (45) पत्नी कृष्ण चंद के रूप में हुई है, दोनों निवासी नई तोड़ (पटारना) डाकघर कांडुगाड, तहसील आनी, जिला कुल्लू बताई गई हैं।

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस थाना आनी की टीम तथा फायर ब्रिगेड मौके के लिए रवाना हो गई है। स्थानीय लोग भी बचाव कार्य में जुटे हैं। प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि प्रभावित परिवारों को हरसंभव सहायता उपलब्ध करवाई जाएगी।



Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post