एनएच-05 पर किंगल से पोवारी तक साढ़े छह करोड़ से लगेंगे बरसात में ढहे डंगे

एनएच प्राधिकरण ने लगाए टेंडर, जल्द शुरू होगा काम

डेली पोस्ट, रामपुर बुशहर:- राष्ट्रीय राज मार्ग पांच पर रामपुर, कुमारसैन और किन्नौर में वर्ष 2023 के बरसात में गिरे डंगे लगाने के लिए राष्ट्रीय राज मार्ग प्राधिकरण ने साढ़े छह करोड़ के टेंडर प्रक्रिया पूरी कर ली है। जिसके तहत किंगल से पोवारी तक करीब एक दर्जन के डंगे लगाए जाएगें और इसी बजट में उन स्थानों की टायरिंग भी की जाएगी। 

प्राधिकरण द्वारा किंगल से खनेरी और नाथपा से पोवारी तक जहां जहां पर भी डंगे गिरे हैं, उनको लगाने का काम जल्द शुरू कर दिया जाएगा। बरसात के कारण सतलुज नदी का जल स्तर बढ़ने कई स्थानों पर डंगे गिर गए थे।  जिसे दुरूस्त करने के लिए करीब डेढ़ वर्ष बाद बजट की स्वीकृति मिली तो प्राधिकरण ने भी इसमें देरी न करते हुए टेंडर लगा दिए। 


जहां जहां भी डंगे गिरे हैं वहां पर प्राधिकरण मिट्‌टी के ढ़ेर लगा रखे हैं, ताकि वाहन चालकों को पता चल सके की यहां पर सड़क गिरी हुई है। बावजूद इसके वाहन चालकों को इन स्थानों पर गाड़ी चलाने में कई प्रकार की परेशानियों से दो चार होना पड़ रहा है। जबकि नोगली में तो बीते वर्ष हादसा भी हो चुका है, जिसमें चार लोगों की जान गई थी।

राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण रामपुर एक्सईन केएल सुमन ने बताया कि डंगों को लगाने के लिए टेंडर कर दिए गए हैं, जिनको लगाने का काम जल्द शुरू किया जाएगा।

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post