विंटर कार्निवल मनाली में 17 साल के लड़के की गला रेतकर हत्या, दोस्तों संग रात्रि कार्यक्रम देख रहा था मृतक

दोस्तों के साथ विंटर कार्निवल देखने आया था मनाली के वशिष्ठ का रहने वाला दक्ष 

डेली पोस्ट, कुल्लू, ब्यूरो:- 
मनाली। कुल्लू जिले के मनाली में बुधवार देर रात 17 साल के एक लड़के की किसी ने गला रेतकर हत्या कर दी। यह वारदात विंटर कार्निवल के दौरान हुई। मनाली के वशिष्ठ का रहने वाला दक्ष दोस्तों के साथ रात्रि कार्यक्रम देखने पहुंचा था। इस दौरान किसी ने तेजधार हथियार से उसका गला काट दिया। भीड़ के बीच उस पर किसने हमला कर दिया, इसके बारे में किसी को कोई पता नहीं चला। इधर, वारदात के बारे में जैसे ही कार्यक्रम में ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मचारियों को पता चला तो वह तुरंत मौके पर पहुंचे। दर्द से तड़प रहे लड़के को लेकर पुलिस कर्मचारी अस्पताल रवाना हुए, लेकिन जब तक कर्मचारी उसको लेकर अस्पताल पहुंचते, उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। हत्या की वारदात की भनक लगने के बाद अस्पताल में लड़के के परिवारवाले समेत रिश्तेदार और अन्य लोगों की भीड़ जुट गई।

वारदात से गुस्साए लोगों ने प्रशासन के खिलाफ जमकर अपना गुब्बार निकाला और कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए। मामला बिगड़ता देखकर एचएसओ मौके पर पहुंचे और लोगों को आश्वस्त किया कि हत्यारोपी का जल्द पता लगाकर उसे सलाखों के पीछे पहुंचाया जाएगा। आश्वासन मिलने के बाद लोगों का गुस्सा शांत हुआ। हालांकि, परिजनों और लोगों ने चेतावनी दी है कि अगर आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया गया तो वे शव को लेकर मालरोड में प्रदर्शन करेंगे। उधर, विपक्षी दल भाजपा ने भी कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि लोगों की भीड़ में किसी ने मासूम की जान ले ली, लेकिन ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों को इसके बारे में भनक तक नहीं लगी। यह कैसे सुरक्षा व्यवस्था?, हत्या की वारदात को किसने और क्यों अंजाम दिया, इसके बारे में तुरंत पता लगाकर कार्रवाई की जानी चाहिए। 

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post