चुराह वन मंडल सलूणी ने दबोचे अवैध लकड़ी के तस्कर

सलूणी (शक्ति): चुराह वन मंडल सलूणी ने अवैध लकड़ी की तस्करी करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया है। इसी अभियान के तहत वन विभाग की टीम ने देवदार के मौछों सहित 3 लोगों को पकड़ने में कामयाबी हासिल की है, जबकि 3 लोग मौके से फरार हो गए हैं।

जानकारी अनुसार बीती रात वन खंड अधिकारी हामिद खान, वन रक्षक लेख राज, वन रक्षक वीरेंद्र कुमार और वन कर्मी सुरेश कुमार व तेजू चकोली-कन्धवारा सड़क मार्ग पर कुठेड़ के पास गश्त पर थे। इसी बीच उन्हें कुठेड़ रिजर्व जंगल में पेड़ काटने की आवाज सुनाई दी। वन विभाग की टीम तुरंत मौके पर पहुंची, जहां पर देवदार के पेड़ों का अवैध कटान करते 6 लोग पाए गए। वन विभाग की टीम को देखकर 3 लोग मौके से फरार हो गए, जबकि 3 लोगों को लकड़ी सहित पकड़ लिया गया।


वन विभाग की टीम ने मौके पर लकड़ी तस्करों द्वारा 5 देवदार के पेड़ काटे पाए, जिसमें 4 देवदार के पेड़ फोर्थ क्लास, जबकि एक पेड़ फिफ्थ क्लास का शामिल है। टीम द्वारा काटे गए पेड़ों की कीमत करीब डेढ़ लाख रुपए आंकी गई। लकड़ी तस्कर पहले जुर्माना देने को तैयार हो गए थे, लेकिन बाद में उन्होंने जुर्माना देने से इंकार कर दिया।

विभाग की टीम द्वारा पकड़े गए लोगों में भगत राम पुत्र कालिया गांव कुठेड़ पंचायत डियूर, राहुल पुत्र हंस राज गांव शैल और दिवान चंद पुत्र देस राज गांव भड़ोल शामिल हैं, जबकि 3 लोग मौके पर सामान छोड़ कर भाग गए। रात्रि का समय होने चलते उनकी पहचान नहीं हो पाई। विभाग की टीम ने कानूनी कार्रवाई करते हुए लकड़ी तस्करों के खिलाफ पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाई है। इस मामले में मजेदार बात यह है कि एक आरोपी पुलिस विभाग में बतौर एसपीओ तैनात है और अभी हाल ही में वन मित्र की हुई भर्ती में उसी बीट की वेटिंग लिस्ट में दूसरे नंबर पर है

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post