नेरूआ तहसील के बिजमल गांव में गौशाला जलकर राख, तीन जर्सी गाय और एक बछड़ा चढ़े भेंट

डेली पोस्ट, शिमला:- शिमला जिले के चौपाल उपमंडल की नेरूआ तहसील के अंतर्गत बिजमल ग्राम पंचायत में भीषण अग्निकांड में एक गौशाला जलकर राख हो गई। इस घटना में तीन जर्सी गाय और एक बछड़ा जलकर मर गया। यह गौशाला गांव निवासी काना सिंह पुत्र बालकृष्ण चौहान की थी, जो पूरी तरह जलकर राख हो गई। आग लगने की यह घटना मंगलवार देर रात को सामने आई। लेकिन अगली सुबह इसका पता चला।


प्राप्त जानकारी के अनुसार यह गौशाला बिजमल में स्थित थी। आग इतनी भीषण थी कि कुछ ही देर में पूरी गौशाला जलकर राख हो गई। गौशाला के साथ कुछ रिहायशी मकान भी थे। लेकिन स्थानीय लोगों की सतर्कता के कारण उन्हें नुकसान होने से बचा लिया गया। बिजमल ग्राम पंचायत के प्रधान और पशु चिकित्सा अधिकारी ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया।

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post